12-07-2023
मल्टीप्लेक्स में खाने पीने की चीजें अब सस्ती होंगी। ये फैसला GST काउंसिल की 50वीं बैठक में लिया गया हैं। काउंसिल ने कहा है कि मल्टीप्लेक्स में फूड आइटम के बिल पर 18% की बजाय 5% GST लगेगा। ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कसीनो पर 28% टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है।
सरकार ने जून 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से 1.61 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें लगभग 12% बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जून 2022 में 1.44 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ था। वहीं, एक महीने पहले मई 2023 में ये 1.57 लाख करोड़ रुपए रहा था।

More Stories
“ब्रेकअप का मतलब बलात्कार का मामला नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
वक्फ संशोधन विधेयक: राजनीति की नई चाल या जनहित का कदम.?
इकरा हसन का उत्तराखंड में विरोध: क्या है पूरा मामला?