07-07-2023, Friday
Threads को 2 घंटे में मिले 20 लाख यूजर
थ्रेड्स को कहा जा रहा है ‘ट्विटर किलर’
मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने नई माइक्रो ब्लागिंग साइट थ्रेड्स को लॉन्च किया है। सिर्फ 16 घंटे में 3 करोड़ लोग इससे जुड़ गए है। इसे अभी 100 देशों में लॉन्च किया गया है। थ्रेड्स को Twitter का कॉम्पिटिटर माना जा रहा है। कुछ यूजर्स इसे ‘ट्विटर किलर’ भी नाम दे रहे हैं।ट्विटर जब से एलन मस्क का हुआ, उसमें कई बदलाव किए गए। पैसे में ब्लू टिक देना शुरू किया गया। इसके बाद यूजर्स के लिए पोस्ट पढ़ने की सीमा भी तय कर दी गई। इस बीच जुकरबर्ग ने थ्रेड्स लॉन्च किया। इसमें 500 कैरेक्टर में पोस्ट लिख सकेंगे और 5 मिनट तक के वीडियो भी अपलोड कर पाएंगे। जुकरबर्ग का मानना है कि ये ऐप आगे चलकर ट्विटर से भी बड़ा हो जाएगा।

More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
शेयर बाजार में हफ्ते की शुभ शुरुआत, सेंसेक्स में 547 पॉइंट की बढ़त, निफ्टी 22500 के पार
Indusind Bank के शेयरों में भारी गिरावट, अकाउंटिंग घोटाले का आरोप