06-07-2023, Thursday
केरल गवर्नर बोले- ये खुद को खुदा समझते हैं
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर वर्चुअल मीटिंग की। बोर्ड ने लेटर जारी कर लोगों से UCC का विरोध करने की अपील की। इधर, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- मुस्लिम पर्सनल लॉ बनाने वाले खुद को खुदा से कम नहीं समझते। बादशाहों की जरूरत पूरी करने के लिए लिखे कानूनों को शरियत का नाम दिया गया, ये उसी की वकालत करते हैं।UCC पर छिड़ी बहस के बीच केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से मानसून सत्र की घोषणा की है, जो 11 अगस्त तक चलेगा। माना जा रहा है कि सरकार इस दौरान UCC पर विधेयक ला सकती है। वहीं लॉ कमीशन ने 13 जून को नोटिस जारी कर UCC पर लोगों से सुझाव मांगे थे। अब तक 19 लाख जवाब मिले हैं, आप भी अपने सुझाव 13 जुलाई तक दे सकते हैं।
More Stories
Political Journey: कौन है हरियाणा के नए मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी
MahaShivratri 2024: जानें क्या है पूजा की विधियां और साधना का समय
IPC, CrPC और Indian Evidence Act की जगह लेने वाले नए आपराधिक कानून होंगे 1 जुलाई, 2024 से लागू