05-07-2023, Wednesday
चोट के बाद वापस लौटे शाहरुख खान
शाहरुख खान अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनकी नाक और चेहरे पर गहरी चोट लगी है। हादसे के बाद खून रोकने के लिए उनकी अमेरिका में एक माइनर सर्जरी भी की गई। हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें मुंबई लाया गया है।
इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म पठान देने के बाद उनकी 3 बड़ी फिल्में 2023 में ही रिलीज होंगीं। इनमें जवान, डंकी शामिल हैं। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है। फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है।

More Stories
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!