05-07-2023, Wednesday
स्टिंग-ऑपरेशन के कारण हटे चेतन शर्मा की ली जगह
आयरलैंड सीरीज होगा अजीत आगरकर का पहला टास्क
BCCI ने पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया है। ये पद 5 महीने से खाली था। 45 साल के पूर्व गेंदबाज ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली है। शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आने के बाद हटाया गया था। जिसमें वे दावा कर रहे थे कि भारतीय क्रिकेटर्स फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेते हैं।
अगरकर ने अपने करियर में 349 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। इनमें 58 टेस्ट, 288 वनडे और 3 टी-20 विकेट शामिल हैं। अजित अगरकर 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। BCCI ने सिलेक्टर पोस्ट के लिए एप्लिकेशन के लिए उम्र सीमा को हटा दिया था। पहले यह कम से कम 60 साल थी। बोर्ड ने नई एज लिमिट 45 साल कर दी थी।

More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता