16-06-2023, Friday
21 जून को बाइडेन-जिल के मेहमान होंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की ऑफिशियल विजिट पर रहेंगे। इस दौरान US प्रेसिडेंट उनके लिए स्टेट डिनर के अलावा इंटीमेट डिनर यानी फैमिली डिनर भी होस्ट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।मोदी की अमेरिका विजिट के शेड्यूल में पहले इंटीमेट डिनर की बात शामिल नहीं थी। अब यह साफ हो गया है कि 22 जून को स्टेट डिनर से पहले प्रेसिडेंट बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री को फैमिली डिनर पर भी बुलाएंगे। इसमें बाइडेन की पत्नी जिल भी मौजूद रहेंगी।

More Stories
वक्फ संशोधन बिल पर कल लोकसभा में होगा मंथन ; सियासी घमासान तय!
नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की मांग; आस्था बनाम आजीविका का मुद्दा
संसद में Raghav Chaddha का गरजता बयान: ‘टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया से भी बदतर!’