16-06-2023, Friday
125 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलीं हवाएं
चक्रवात बिपरजॉय शाम 6 बजकर 35 मिनट पर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तट पर लैंडफॉल हुआ। हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे रहने की वजह से कई इलाकों में पेड़ और खंभे गिरे। आसपास के इलाकों में NDRF की 27 टीमें तैनात रहीं। तूफान की वजह से पश्चिम रेलवे ने 99 ट्रेन रद्द कर कीं।चक्रवात से भुज में 5 इंच तक बारिश हो चुकी है।वहीं द्वारका और भुज में बिजली बंद कर दी गई थी।
बिपरजॉय पिछले 25 साल में जून महीने में गुजरात के तट से टकराने वाला पहला तूफान है। इससे पहले 9 जून 1998 को एक तूफान गुजरात के तट से टकराया था। तब पोरबंदर के पास 166 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी।
पीएम मोदी ने भी गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और चक्रवात की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद CM भुपेंद्र पटेल स्टेट कंट्रोल रूम भी पहुंचे, जहां से उन्होंने पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी।

More Stories
VIP कार, फर्जी ID और अफसर की धौंस! 48 लाख की ठगी करने वाला नकली ADM गिरफ्तार
गुजरात के मौसम में बदलाव, अगले 3 दिनों तक बिन मौसम बारिश की संभावना
‘खिचड़ी किंग’ जगदीश भाई जेठवा: गुजरात के सीएम से मुलाकात और विदेशी अभियानों की अनोखी कहानी