13-06-2023, Tuesday
मई में 4.25% पर पहुंची महंगाई दर
खाने-पीने के सामान की कीमतें घटने का असर
देश में फुटकर महंगाई दर मई में घटकर 4.25% पर आ गई। यह 25 महीनों में महंगाई का सबसे निचला स्तर है। अप्रैल 2021 में महंगाई 4.23% थी। खाने-पीने की चीजों के दाम में गिरावट की वजह से महंगाई में कमी आई है।
ग्रामीण महंगाई दर 4.68% से घटकर 4.17% पर आ गई है। वहीं, शहरी महंगाई दर 4.85% से घटकर 4.27% पर आ गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इकोनॉमी के लिए अच्छा संकेत है। अगर मानसून अच्छा रहता है तो महंगाई को कंट्रोल रखने में काफी मदद मिलेगी।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व