10-05-2023, Wednesday
भविष्य में बिना अनुमति कैंपस में ना आएं
राहुल के दौरे से स्टूडेंट्स की सुरक्षा को खतरा : दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर कहा है कि वे भविष्य में यूनिवर्सिटी कैंपस में बिना अनुमति के न आएं। राहुल 5 मई को दिल्ली यूनिवर्सिटी के PG मेन्स हॉस्टल पहुंचे थे। उन्होंने यहां स्टूडेंट्स से बात की और उनके साथ लंच भी किया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इस तरह के दौरे से छात्रों की सुरक्षा को खतरा हुआ। उन्हें आने से पहले हमें जानकारी देनी चाहिए थी।
इससे पहले यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने कहा था राहुल के पास Z+ सुरक्षा है। अगर गलती से कुछ हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा? इस बीच, कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव था। वहीं, रजिस्ट्रार ने कहा, ऐसा कोई दबाव नहीं है। यह अनुशासन का मामला है।
More Stories
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
HIV+ परिवार का सामाजिक बहिष्कार ; बेटे को स्कूल से निकाला, समाज ने किया बेगाना!