06-05-2023, Saturday
GT ने राजस्थान को उसी के होमग्राउंड में 9 विकेट से हराया
साहा, गिल और पंड्या ने बनाए रन
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। यह लीग में गुजरात की राजस्थान पर चौथी जीत दर्ज की है। अब तक दोनों टीमों के बीच चार IPL मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से गुजरात ने 3 और राजस्थान ने एक जीत हासिल की है।
इस जीत के साथ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान से अपने घर में मिली पिछली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया है। पिछले मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात को अहमदाबाद में 3 विकेट से हराया था।मौजूदा सीजन में गुजरात ने 7वीं जीत हासिल की है। टीम के 14 अंक हो गए हैं और गुजरात प्लेऑफ में प्रवेश करने से सिर्फ एक जीत दूर है।
More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता