04-05-2023, Thursday
NCP में शरद पवार को मनाने का दौर
में मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं देखता : प्रफुल्ल पटेल
शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद उनकी जगह कौन लेगा? इस बात की चर्चा तेज हो गई है। NCP के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा- नए अध्यक्ष को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। मैं अध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं हूं। मुझे पार्टी ने पहले ही इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं देखता। पहले तो शरद पवार को मनाने का दौर चल रहा है। उसके बाद जो होगा तय हो जाएगा। पार्टी में कोई गुटबाजी और नाराज़गी नहीं है।
इधर, शरद पवार ने कहा है कि इस्तीफा वापस लेने के लिए उन पर भारी दबाव है। दरअसल, 82 साल के NCP चीफ शरद पवार ने मंगलवार को इस्तीफे का ऐलान किया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके फैसले का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शरद पवार अपना फैसला वापस लें। इस पर उनके भतीजे अजित पवार ने कहा कि साहब का फैसला पलटता नहीं है।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे