CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   2:27:01

Lantern that have moon symbol on top and small plate of dates fruit with night sky and city bokeh light background for the Muslim feast of the holy month of Ramadan Kareem.

रमजान माह का 26 वां रोजा,शबे कद्र की रात,अल्लाह ने दी कुराने पाक की सौगात

19-04-2023, Wednesday

लेखक: नलिनी रावल

आज शबे की कद्र की रात है,रमजान महीने के 26वें रोज और महीने की 27वीं तारीख है।आज ही की रात को अल्लाह ताला ने मुकद्दस किताब कुराने पाक नाजिल की।इसीलिए आज की रात मुकद्दस रात मानी जाती है।

विश्व के सभी मुस्लिम बिरादरों के लिए रमजान का महीना बहुत ही पाक होता है। वे पूरा महीना रोजे रखकर , पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत करते हैं। माहे रमजान में 26 वा रोजा बहुत ही पवित्र माना जाता है। 26 वे रोजे की रमजान महीने की तारीख 27 में होगी। यह अल्लाह की मेहरबानी की खास रात मानी जाती है। यह इज्जत और अजमत वाली रात है। यह वह पवित्र रात है जिसमें अल्लाह ने सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा कुराने पाक की सौगात दी धरती पर यह पाक किताब इंसानियत के लिए रहनुमाई और रहमत की रौशनी है और सामाजिक जीवन का पवित्र आइना है। कुराने पाक की तीसरे पारे में सूरह की पहली आयत में जिक्र है कि “यकीनन हमने शबे कद्र में कुरान नाजिल किया।”हजारों महीनों से ज्यादा बेहतर रमजान महीने की शबे कद्र में सच्चे दिल से की गई इबादत से अल्लाह की रहमत और इनायत मिलती है आज की शबे कद्र की रात सभी मोमिनो को मुबारक।