CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   2:29:54

काठमांडू दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

17-04-2023, Monday

रविवार दोपहर AQI 190 के पार

भारत के कोलकाता-दिल्ली भी टॉप 10 लिस्ट में

नेपाल की राजधानी काठमांडू दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों लिस्ट में टॉप-10 पाेजीशन में बरकरार है। इसकी वजह नेपाल के जंगलों में लगी आग है, जिसके चलते विजिबिलिटी पर असर पर रही है। दुनिया के 101 शहरों का रीयल टाइम प्रदूषण मापने वाले संगठन आईक्यू एयर के अनुसार काठमांडू में रविवार दोपहर एयर क्ववालिटी इंडेक्स 190 के निशान को पार कर गया।
काठमांडू के बाद थाईलैंड में चियांग माई दूसरे, वियतनाम में हनोई तीसरे, थाईलैंड में बैंकॉक चौथे और बांग्लादेश में ढाका पांचवें स्थान पर हैं। भारत से कोलकाता छठे और दिल्ली 9वें नंबर पर है।

फोरा दरबार में अमेरिकी दूतावास के एयर क्वालिटी मेजरमेंट स्टेशन के मुताबिक काठमांडू का AQI 200 का लेवल पार कर गया। इस दौरान हवा भी जहरीली हो गई।