13-04-2023, Thursday
मार्च में घटकर 5.66% पर आई महंगाई
खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट से घटी महंगाई
महंगाई को लेकर राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.66% पर आ गई है। फरवरी में महंगाई दर 6.44%, जबकि जनवरी में 6.52% रही थी। खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट आने से महंगाई घटी है। अब रिटेल महंगाई बीते 15 महीने में सबसे कम है। बिजली और ईंधन की महंगाई भी 9.90% से घटकर 8.91% पर आ गई है।
RBI ने रिटेल महंगाई दर को 2% से 6% के बीच में रखने का टारगेट रखा है। हालांकि पिछले एक साल में सिर्फ दो महीने में ही रिटेल महंगाई दर 6% के नीचे रही है। महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए, महंगाई दर 7% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 93 रुपए होगा। इसलिए महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए, नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी।
More Stories
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
HIV+ परिवार का सामाजिक बहिष्कार ; बेटे को स्कूल से निकाला, समाज ने किया बेगाना!