13-04-2023, Thursday
राजस्थान ने चेन्नई को 3 रन से हराया
चेपॉक में 15 साल बाद जीते राजस्थान रॉयल्स
धोनी-जाडेजा की विस्फोटक पारियों के बाद भी चेन्नई को इंडियन प्रीमियर लीग-16 में करारी हार झेलनी पड़ी। चेन्नई को राजस्थान ने 3 रन से हराया। CSK को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। इस ओवर में संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जाडेजा के सामने 17 रन ही खर्च किए। धोनी-जाडेजा ने आखिरी 12 बॉल में 4 छक्के और एक चौका जमाए, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।
CSK अपने घर में 16वां मुकाबला हारी है। साथ ही राजस्थान ने 15 साल बाद चेन्नई को उसी के होम ग्राउंड में हराया है। टीम ने आखिरी बार 2008 में जीत हासिल की थी। यह चेन्नई की सीजन की दूसरी हार है, टीम पॉइंट्स टेबल के 5वें नंबर पर है।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!