10-04-2023, Monday
भारत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हर साल 9 अप्रैल को अपना शौर्य दिवस मनाती है। यह दिन उन वीर सिपाहियों के लिए मनाया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है। गुजरात कच्छ बॉर्डर पर भी 58वां शौर्य दिवस मनाया गया।9 अप्रैल 1965 के ही दिन भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान गुजरात की कच्छ की खाड़ी में सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने इतिहास रचते हुए 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था और उनके हमले को सफलता पूर्वक नाकाम कर दिया था,तभी से हर साल 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कच्छ की सरदार पोस्ट निकट बीएसएफ और सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में शौर्य दिवस मनाया गया।जिसमें 9 अप्रैल 1965 को सरदार पोस्ट में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सीआरपीएफ के वेस्टर्न सेक्टर IG पद्माकर राणपिशे,सीआरपीएफ DIG राम सिंह, रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों और बीएसएफ के डीआईजी की उपस्थिति रही।
More Stories
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत
प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव में तोड़ा राहुल गांधी का रिकॉर्ड ,कांग्रेस के लिए बनी एक नई उम्मीद