10-04-2023, Monday
LG बोले- IIT करके भी कुछ लोग अशिक्षित
PM मोदी की डिग्री पर उठ रहे सवालों के बीच दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपनी डिग्री पर कभी किसी को गुमान नहीं करना चाहिए। डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा वही है, जो इंसान का ज्ञान दर्शाती है। केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि IIT की डिग्री लेकर भी कुछ लोग अशिक्षित रह जाते हैं।
दरअसल, भाजपा ने दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों के फेल होने और कम नंबर आने का मामला उठाया था। इस पर केजरीवाल ने कहा था कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं तो एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर प्रधानमंत्री बने। इधर, LG वीके सक्सेना का पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने डिग्री दिखाओ कैंपेन शुरू किया और अपनी तीन डिग्रियां दिखाईं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत AAP नेता अपनी डिग्री जनता को दिखाएंगे।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!