25-03-2023, Saturday
PM ने मुझे शूर्पणखा कहा था, मानहानि का केस करूंगी
देखेंगे अदालतें कितना तेज एक्शन लेंगी : रेणुका चौधरी
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने PM मोदी के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है। रेणुका ने एक ट्वीट में लिखा- ‘इस क्लासलेस अहंकारी ने मुझे राज्यसभा में शूर्पणखा कहा था। मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी। अब देखेंगे कि अदालतें कितनी तेजी से एक्शन लेंगी।’रेणुका का यह बयान तब आया है, जब 2019 के मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा और जुर्माना लगाया है। रेणुका ने अपने ट्वीट में वीडियो क्लिप भी शेयर की है।
More Stories
21वीं सदी में कॉर्पोरेट मैनेजमेंट का नया दौर
गुजरात पर कितना कर्ज? विधानसभा में पेश हुई रिपोर्ट ने खोले आंकड़ों के राज
वक्फ संशोधन बिल पर कल लोकसभा में होगा मंथन ; सियासी घमासान तय!