23-03-2023, Thursday
गुजरात को बिन मौसम बारिश से निजात मिलती हुए फिलहाल नहीं दिख रही है, गुजरात के कई शहरों में आज भी जमकर बारिश बरसी है।
गुजरात के भावनगर के पालीताणा में पिछले 2 सप्ताह से लगातार बिन मौसम बारिश हो रही है।आज भी मौसम में बदलाव के साथ अचानक जमकर बारिश बरसी, लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है।पालीताणा के घेटी,दुधाळा, डूंगरपुर,थोराळी,लाखावड समेत के ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश बरसी।
जूनागढ़ के मेंदरडा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अचानक मौसम में बदलाव के साथ बिन मौसम बारिश दर्ज की गई। 1 इंच से ज्यादा बारिश के चलते किसानों की फसल तो बर्बाद हो ही गई है पशुओं के लिए रखा गया चारा भी पानी में भीग गया है। बिन मौसम बारिश से किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है,जिसकी भरपाई कौन करेगा उस पर एक बड़ा सवाल है।
भावनगर में भी तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश बरसी,बिजली के कड़ाको के साथ गर्मियों के मौसम में बरसात का माहौल देखने मिला। जिससे किसानों के माथे पर चिंता के बल पड़ गए हैं।पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से किसानों की फसल नष्ट हो गई है,वहीं लगातार बारिश से शहर की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है।
भावनगर के महुआ में भी बिन मौसम बारिश का कहर देखने मिल रहा है।महुआ के कई गांव में धुआंधार बारिश दर्ज की गई।खेतों में पानी भर जाने से कपास जीरा धनिया गेहूं राई चने प्याज समेत की फसल बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन बारिश का अनुमान जताया है,जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
More Stories
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत
Coldplay के फैंस के लिए अच्छी खबर, अहमदाबाद में होने जा रहा बैंड का चौथा शो
सरकारी योजना का फायदा उठाने बिना अनुमति की 12 लोगों की एंजियोग्राफी, 2 की मौत, अस्पताल में मचा बवाल