23-03-2023, Thursday
जंग में तबाह इंडस्ट्रीज के लिए चार हजार करोड़ रुपए की मदद
जेलेन्सकी को G-7 समिट का भी न्योता
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा मंगलवार को यूक्रेन दौरे पर थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। किशिदा ने रूस-यूक्रेन जंग में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। किशिदा ने यूक्रेन को 470 मिलियन डॉलर (3 हजार 884 करोड़ रुपए) की मदद देने की घोषणा की है। इन पैसों का इस्तेमाल यूक्रेन के एनर्जी सेक्टर और बाकी इंडस्ट्रीज के डेवलपमेंट में होगा। इसके अलावा जापान ने NATO ट्रस्ट फंड से यूक्रेन को गैर-घातक हथियार खरीदने के लिए 30 मिलियन डॉलर (248 करोड़ रुपए) देने की भी घोषणा की है।जापान मई में हिरोशिमा में G-7 समिट होस्ट करने वाला है। PM किशिदा ने इस समिट के लिए जेलेंस्की को न्योता दिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होने का आश्वासन दिया।
More Stories
संसद में Raghav Chaddha का गरजता बयान: ‘टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया से भी बदतर!’
2025 Myanmar Earthquake: 186 से अधिक मौतें, 1000 से ज्यादा घायल
राहुल गांधी की ये फोटो क्यों हो रही वायरल? कौन है ये लड़की, जानिए पूरा सच!