18-03-2023, Saturday
गुजरात के वडोदरा की विश्व प्रसिद्ध एमएस यूनिवर्सिटी में आज 71वां कोन्वोकेशन समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें 14761 छात्रों को डिग्री का वितरण किया गया और 302 छात्रों को गोल्ड मेडल भी दिए गए। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छात्रों को डिग्री देने पहुंचे, उनके साथ गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की भी उपस्थिति रही। दोनों मेहमानों के हाथों छात्रों को डिग्री दी गई। इस मौके पर एमएस यूनिवर्सिटी की चांसलर राजमाता शुभांगिनी देवी राजे गायकवाड, VC डॉ वी के श्रीवास्तव एमएस यूनिवर्सिटी के सीनेट और सिंडीकेट सदस्यों की उपस्थिति रही।
लेकिन कोन्वोकेशन समारोह से पहले अकोटा के सर सयाजीराव नगर गृह के बाहर जमकर हंगामा हुआ । यहां हजारों छात्र अपनी डिग्री लेने के लिए पहुंचे लेकिन उनके लिए बैठक व्यवस्था नहीं होने से उन्हें ऑडिटोरियम के बाहर बैठना पड़ा। डिग्री लेने के लिए हजारों छात्र देश के कई शहरों से वडोदरा पहुंचे हुए थे लेकिन उन्हें ऑडिटोरियम में एंट्री नहीं मिलने से छात्र काफी निराश हुए।
ना सिर्फ छात्र सेनेट सदस्यों की भी बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने से यहां हंगामा देखा गया। कांग्रेस के नेता कपिल जोशी और नरेंद्र रावत के लिए भी बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने आपत्ति जताई। इस मौके पर पुलिस के साथ घर्षण भी देखने मिला और ऐसे में नरेंद्र रावत और कपिल जोशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत