08-12-2022, Thursday
गुजरात विधानसभा 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओ की हार।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और आप पार्टी के बीच त्रिकोणीय जंग थी। सबने जनमत पाने के लिए चुनाव प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। आज मतगणना सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो चुकी थी। और धीरे-धीरे नतीजे आने लगे थे। आप पार्टी के नेता केजरीवाल ने गुजरात में अपनी सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। लेकिन इस बार गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी नेता दो बड़े दिग्गज नेता ईशूदान गढवी और गोपाल इटालिया को घर की राह दिखा दी है।वही दक्षिण गुजरात में भी आप का सूपड़ा साफ हो गया है। मजूरा ,ओलपाड, मांगरोल, सूरत वराछा बैठक ,कामरेज, करंज, और सूरत वेस्ट की बैठकों पर आपके सभी उम्मीदवार हार गए हैं।
More Stories
प्यार, साजिश और बर्बरता: मेरठ हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे
नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की मांग; आस्था बनाम आजीविका का मुद्दा
हिंसा नहीं, विकास और एकता ही सच्चा समाधान!