CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 22   7:25:27

झारखंड विधान सभा में घोड़े पर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद सुर्खियों में

02-12-2022, Friday

इन दिनों झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। झारखंड के बड़कागांव हजारीबाग की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद इस बजट सत्र में भाग लेने के लिए घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंची। महिला दिवस के मौके पर वह पिछले साल भी घोड़े पर ही विधानसभा पहुंची थी। विधायक के इस अंदाज को देखने लोगों की भीड़ लग जाती है ,और मीडियाकर्मियों के कैमरे से खटाखट रोशनी बहने लगती है। इस घोड़े के प्रति लगाव के बारे में उन्होंने कहा यह घोड़ा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त कर्नल रवि राठौर ने उन्हें उपहार में दिया था ।इस घोड़े पर बैठकर वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस करती हैं।
27 साल की अंबा प्रसाद ने 2019 में सबसे कम उम्र वाली विधायक बनने का इतिहास रचा था ।आजसू पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी को उन्होंने 30,140 मतों से हराया था ।वैसे तो अंबा आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी ,जिसके लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग भी की थी, लेकिन पिता पर लगे गंभीर राजनीतिक आरोपों के कारण उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ा ।उनकाIAS बनने।का सपना अधूरा ही रह गया, और उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हो गई ।अंबा के पिता योगेंद्र प्रसाद 2009 में बड़कागांव से विधायक चुने गए थे ।2013 में हेमंत सोरेन की सरकार में वे मंत्री थे ।नक्सलियों के साथ संबंध के खुलासे के बाद 2014 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। और एनटीपीसी प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण फिलहाल वे जेल में है ।योगेंद्र प्रसाद के जेल में जाने के बाद उसी विधानसभा सीट से अंबा की मां निर्मला देवी ने 2014 में चुनाव लड़ा, वे जीती। मगर 2016 में हुए गोली कांड के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।लेकिन गांव वालों ने उन्हें छुड़ा लिया था । जिसके बाद उन्हें तड़ीपार कर दिया गया है।सियासी विरासत संभालने अंबा,दिल्ली से हजारीबाग आ गई है।
अंबा ने 2007 में नई दिल्ली की कारमेल बालिका स्कूल से मैट्रिक पास की, 2009 में डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से 12th पास किया ,और 2014 में जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस से पीजीडीएम की डिग्री हासिल की ।2017 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से उन्होंने एलएलबी किया। यू काफी अच्छी शिक्षा प्राप्त करने वाली अंबा प्रसाद अपने घोड़े के कारण प्रसिद्ध हो गई हैं।