01-12-2022, Thursday
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा में दो परिवारों ने घर में शादी होने बावजूद भी लोकतंत्र के सबसे पर्व मतदान को महत्व दिया है।
सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा में चौहान परिवार के बेटे प्रशांत की शादी का अवसर था। लेकिन शादी के अवसर के साथ-साथ लोकशाही पर्व को प्राधान्य देते हुए परिवार के लोगों ने पहले मतदान किया। परिवार के लोगों ने उत्साह के साथ मतदान करते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी सहभागिता दिखाई।
वहीं ध्रांगध्रा तहसील के ग्राम्य विस्तार जसापर गांव की अंजलि ने भी हल्दी लगी होने के बावजूद भी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया,और किसी भी स्थिति में मतदान करने की लोगों को अपील की।इन दोनों युवाओं ने देश के राष्ट्रीय लोकतंत्र पर्व मतदान को मनाया।
More Stories
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!
गुजरात में एक और ट्रेनिंग सेंटर का विमान हादसा ; अमरेली के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, धमाके के बाद पायलट की मौत
भारत के इन 7 राज्यों में महिलाएं करती हैं सबसे ज्यादा शराब का सेवन, अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे