CATEGORIES

June 2024
MTWTFSS
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
June 1, 2024

गुजरात के सूरत में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का उत्साह

01-12-2022, Thursday

गुजरात के सूरत में भी लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव अंतर्गत सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं और प्रत्याशियों में उत्साह देखने मिल रहा है।

गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा बैठकों के लिए आज वोटिंग कराया जा रहा है। सूरत के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखने मिल रही है। चुस्त पुलिस बंदोबस्त के बीच सुबह से ही वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है।

अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखने मिल रही है। सूरत के मतदाता अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट कर अपना जनप्रतिनिधि चुन रहे हैं।

सूरत की कतारगाम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विनोद मोरडिया ने अपने घर से पूजा करने के बाद मतदान मथक पहुंचकर मतदान किया और सभी से मतदान की अपील भी की। इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने का विश्वास भी व्यक्त किया।