30-11-2022, Wednesday
गुजरात के अमरेली जिले का शियाल बेट गांव अरबी समुद्र में स्थित है, यहाँ एक ऐसा अनोखा मतदान केंद्र है, जहां पर मतदान केंद्र के कर्मचारियों को नाव के जरिए स्थल पर पहुंचना पड़ता है।
गुजरात के राजुला जाफराबाद खंभात 98 विधानसभा क्षेत्र एक अनोखा मतदान केंद्र है।यह मतदान केंद्र जाफराबाद तहसील के शियाल बेट गांव में स्थित है ।यह गांव अरबी समुद्र के बीचोबीच है। जहां पर मतदान केंद्र के लिए तंत्र, पुलिस स्टाफ और मतदान केंद्र कर्मचारियों को नाव के जरिए पहुंचना पड़ता है ।इस गांव में 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।5 मतदान केंद्रों के लिए कुल 25 कर्मचारी पुलिस स्टाफ, एलआरडी जवान और पैरा मिलिट्री के जवान, मिलाकर कुल 60 कर्मचारियों का काफिला है। चुस्त बंदोबस्त के साथ यह काफिला शियाल बेट गांव में 4000 से अधिक मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया का कार्य करेंगे । कल 1 दिसंबर को प्रथम चरण में यहां पर मतदान होने जा रहा है।
यहां चुनाव आयोग और चुनाव में जुटे कर्मचारियों की खूब सराहना हो रही है ।भारत में शियाल बेट जैसे कई ऐसे मुश्किल स्थल हैं ,जहां पर चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र बनाए है। एक दो जगह ऐसी है, जहां पर एक ही मतदाता है, फिर भी वहां वोटिंग कराया जाएगा।
More Stories
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-