शोएब और सानिया होस्ट करेंगे टॉक शो, क्या तलाक की खबर महज पब्लिसिटी स्टंट है?पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जल्द ही एक टॉक शो में नजर आएंगे। टॉक शो का ऐलान होने बाद, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके तलाक की खबरों को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि नए टॉक शो के प्रमोशन के लिए उन्होंने अपने तलाक की अफवाह उड़ाई थी। हालांकि अब इन सवालों के जवाब टॉक शो आने के बाद ही मिलेंगे। हाल ही में शोएब के करीबी दोस्त ने दावा किया था, ‘मैं दोनों के तलाक की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता।’ ये दोस्त शोएब की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा- ऑफिशियली तलाक हो गया है।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में