07-11-22
ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी
अगले चार दिनों तक बारिश भी होगी
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके चलते रविवार को जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड बंद कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक यहां शनिवार को अधिकांश इलाकों में रात भर सामान्य से ज्यादा बर्फबारी हुई है।जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके चलते रविवार को जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में 10 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी होगी। हालांकि 270 KM लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे अभी खुला है। मुगल रोड पर पोशाना और पीर की गली के बीच पांच इंच बर्फ जमा हो गई है। 11,433 फीट ऊंची पीर की गली में बर्फबारी के कारण मुगल रोड आमतौर पर सर्दियों में बंद रहती है।
More Stories
दिल्ली में दिल दहला देने वाला अपराध मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार!
वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का एक नया रूख…..
भारत का छुपा खजाना: वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन, लेकिन क्यों नहीं हो रहा सही इस्तेमाल?