12-10-22
पत्नी के नर्सिंग होम में नहीं है व्हीलचेयर,फंड जुटाने के लिए किया स्टंट
ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाले 90 साल के फ्रैंक वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह 15,000 फीट पर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। फ्रैंक पेशे से स्टंटमैन नहीं है, लेकिन उन्होंने एक नेक काम के लिए यह करने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रैंक वार्ड ने अपनी पत्नी के नर्सिंग होम के लिए स्काई डाइविंग की है। दरअसल, फ्रैंक की पत्नी मार्गरेट एक नर्सिंग होम चलाती हैं, जिसमें व्हीलचेयर की कमी है। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। एक दिन फ्रैंक नर्सिंग होम में गए तो उन्हें इस दिक्कत का पता चला।इस पर फ्रैंक ने लोगों की मदद से व्हीलचेयर खरीदने के लिए स्टंट करने का फैसला लिया। उनका कहना है कि इससे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा जा सकता है। वहीं, हम जल्द नर्सिंग होम के लिए व्हीलचेयर खरीद सकेंगे। अब फ्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनका खूब समर्थन कर रहे हैं। फ्रैंक अब तक 1958 डॉलर का फंड जुटा चुके हैं।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा