29-09-22
दर्द होने पर हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती
डॉक्टर बोले- मुझे चम्मच निगलकर दिखाई
बिहार के मुजफ्फरनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर एक शख्स के पेट से 62 स्टील की चम्मच निकाली गई हैं। इतनी सारी चम्मचें युवक ने 1 साल में नशा मुक्ति केंद्र में निगली थीं। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है और ICU में इलाज चल रहा है।32 साल का विजय चौहान थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बोपाड़ा गांव का रहने वाला है। उसके परिवार में पत्नी के अलावा 14 साल की बेटी और 6 साल का एक बेटा है। वह खेती-किसानी करके अपना परिवार चलाता है। वह नशे का भी आदी है। हर समय शराब और चरस के नशे में रहता है।
More Stories
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू
यूपीआई सेवा ठप: पेटीएम, फोनपे और गूगल पे यूज़र्स को झेलनी पड़ी परेशानी