22-09-22
चुनाव आयोग की टीम हिमाचल और गुजरात दौरे पर
आगामी विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनाव आयोग का दल गुरुवार से हिमाचल प्रदेश और गुजरात का दौरा करेगा और दोनों राज्यों में चुनाव व्यवस्था की तैयारी का आकलन करेगा। चुनाव अधिकारी राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
गुजरात में होने वाले चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग दो दिवसीय दौरे पर जाएगा।इसके लिए 26- 27 सितंबर को दौरा कार्यक्रम बनाया गया है।जानकारी के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी दौरे पर जाएंगे।चुनाव आयोग गुजरात के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से भी मिलेगा।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में