21-09-22
अहमदाबाद में कल शाम से ही दूध नहीं मिलने से परेशानी
राजकोट और वडोदरा में दूध पहुंचाने की डेयरी ने की खास व्यवस्था
पशुओं को लेकर राज्य सरकार की ओर से बनाए गए कानून समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित मालधारी समाज आज 21 सितम्बर को डेयरी में दूध नहीं पहुंचाने और ना ही बेचने के निर्णय पर कायम है। सोमवार रात सूरत में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया और मंगलवार सुबह कल छुट्टी रहेगी यह लिखावट के साथ दूध की थैलियां घर – घर पहुंचाई गई।
सड़कों पर पशुओं की घूमने की समस्या को लेकर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्यभर में मनपा और नपाओं ने सड़कों से पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया था। सूरत में भी मनपा ने अवैध तबेलों पर बुलडोजर चलाया था। इसके बाद से पशुपालकों में आक्रोश है और कानून वापस लेने के साथ उनके अधिकारों ले लिए राज्यभर में पशुपालक आंदोलन कर रहे हैं। मालधारी समाज ने 21 सितंबर को दूध बंद रखने का एलान किया है। इस बीच सोमवार को सरकार ने कानून रद्द करने का आश्वासन तो दिया, लेकिन 21 सितम्बर के दूध बंद रखने के अपने निर्णय पर मालधारी समाज कायम है। हड़ताल के चलते अहमदाबाद में कल रात से ही दूध की किल्लत आई।सूरत में दूध पहुंचाने वाले वाहनों को रोका गया जबकि राजकोट और वड़ोदरा में दूध आपूर्ति की खास व्यवस्था डेयरी प्रबंधन द्वारा की गई।
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट