08-09-22
वडोदरा की MS यूनिवर्सिटी में एमकॉम और पोस्ट ग्रेजुएशन की सीट बढ़ाने की मांग छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा की जा रही है।
वडोदरा की महाराजा सयाजीराव गायकवाड यूनिवर्सिटी में एमकॉम के 3200 जितने छात्रों ने अप्लाई किया है, लेकिन MCOM में बैठक सिर्फ 1500 है,ऐसे में 50% से ज्यादा छात्र प्रवेश से वंचित रह जाए ऐसी स्थिति का निर्माण हुआ है।जिसका विरोध करते हुए एनएसयूआई द्वारा भजन कीर्तन कर प्रबंधन को जगाने की कोशिश की गई।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में