21-04-22
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अहमदाबाद में भारतीय उद्योगपति और दुनिया के छठे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात अहमदाबाद के शांतिग्राम में स्थित अडानी समूह के मुख्यालय में हुई। बता दें कि किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह पहला गुजरात दौरा है।
अडानी समूह के मुख्यालय में पहुंचने पर चेयरमैन गौतम अडानी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जॉनसन का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान बोरिस जॉनसन और गौतम अडानी के बीच एनर्जी ट्रांजीशन, क्लाइमेट एक्शन, एरोस्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी और ह्यूमन कैपिटल के क्षेत्र में विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अहमदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई शुरुआती किताबों में से एक ‘गाइड टू लंदन’ जो कि कभी पब्लिश नहीं की गई और महात्मा गांधी के शिष्य बने मेडेलीन स्लेड या मीराबेन की आत्मकथा ‘द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज’ भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को साबरमती आश्रम की ओर से उपहार में दी जाएगी।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की दो दिवसीय भारत यात्रा
दरअसल, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को नई दिशा देने और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित है। बोरिस जॉनसन ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत अहमदाबाद से की। उनके कार्यक्रम की बात करें तो उनका प्रमुख व्यापारिक समूह के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के वाणिज्यिक, व्यापारिक संबंधों पर चर्चा करने का है। इस क्रम में वह सबसे पहले अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी से मिले। रिपोर्ट के अनुसार, अपने इस कार्यक्रम के दौरान बिट्रिश पीएम कई वाणिज्यिक समझौतों की घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है और आधे से ज्यादा बिट्रिश-भारतीय आबादी का घर है।
ब्रिटिश उच्चायोग (बीएचसी) की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि बोरिस जॉनसन दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में एक भारत के साथ ब्रिटेन के सहयोग को बढ़ावा देने और व्यापार बाधाओं को कम करने समेत अन्य मुद्दों पर यात्रा के दौरान बातचीत करेंगे। जॉनसन एक अरब पाउंड के निवेश और निर्यात समझौतों की पुष्टि करेंगे। इससे ब्रिटेन में सॉफ्टवेयर और हेल्थ सेक्टर में 11,000 नौकरियां पैदा हो सकेंगी।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
महाराष्ट्र कैश कांड: BJP नेता विनोद तावड़े का कांग्रेस नेताओं पर 100 करोड़ का मानहानि दावा
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद