5 April 2022
लॉस वेगास में संगीत की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ हाल ही में आयोजित किया गया। इस इवेंट में संगीत की दुनिया से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया गया। इस बार भारत के दो संगीतकार रिकी केज और फाल्गुनी शाह भी सम्मानित हुए। लेकिन इस समारोह में स्वर कोकिला लंता मंगेशकर को श्रद्धांजलि नहीं दी गई, जिस पर भारतीय लोगों ने सोशल मीडिया के जिए अवॉर्ड शो के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं, अब इस पर कंगना रणौत का भी गुस्सा फूटा है। कंगना रणौत ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड की आलोचना की है।
कंगना रणौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ को खूब खरी-खोटी सुनाई है। कंगना ने एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए वेस्टर्न अवॉर्ड को बायकॉट करने की बात कही। कंगना रणौत ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमें किसी भी लोकल पुरस्कार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय होने का दावा करता है और फिर भी दिग्गज कलाकारों को उनकी जाति या विचारधाराओं के कारण नजरअंदाज करते हैं।
इसके आगे कंगना रणौत ने लिखा, ‘जानबूझकर दरकिनार करते हैं। ऑस्कर और ग्रैमी दोनों भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने में विफल रहे हैं। हमारे मीडिया को वैश्विक पुरस्कार होने का दावा करने वाले इन पक्षपाती लोकल आयोजनों का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए।’
कंगना रणौत से पहले कई सोशल मीडिया यूजर्स भी ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ को फटकार लगा चुके हैं। हालांकि, ग्रैमी से पहले ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में भी ‘इन मेमोरियम’ सेगमेंट के दौरान भारतीय गायिका लता मंगेशकर का नाम शामिल नहीं किया था। इस मौके पर भी भारतीय लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
OTT पर इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही ये सीरीज और फिल्में, दिवाली के बाद दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक कंटेंट