19 March 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट के दस मंत्रियों ने आज शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम में शपथ ली। 48 वर्षीय मान ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में एक विशाल समारोह में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट में पंजाब के नए कैबिनेट में शामिल दस मंत्रियों के नाम भी बतायें थे।
आज के शपथ ग्रहण समारोह में विधायकों – मंत्रियों के रूप में नए मंत्रियों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली । मान की बेटी सीरत कौर और बेटा दिलशान मान भी चंडीगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वे कैमरों की तरफ हाथ हिलाते नजर आए। आम आदमी पार्टी के आदर्श वाक्य के अनुरूप मुख्यमंत्री ने पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य का वादा किया है।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिर्बा विधायक हरपाल चीमा, मानसा विधायक डॉ विजय सिंगला, होशियारपुर से निर्वाचित ब्रह्मशंकर जिम्पा, जंडियाला के हरभजन सिंह और आनंदपुर साहिब के विधायक हरपाल सिंह चीमा अपने परिवार के साथ नजर आए।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का एक नया रूख…..
भारत का छुपा खजाना: वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन, लेकिन क्यों नहीं हो रहा सही इस्तेमाल?
वक्फ बिल पर अमित शाह-अखिलेश आमने-सामने, तंज भी चले, ठहाके भी गूंजे!