नये चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर माना जा रहा है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को नया सीडीएस बनाया जा सकता है। हालांकि नरवणे का कार्यकाल पूरा होने में अभी तीन महीने का समय शेष है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि नए सीडीएस की नियुक्त का ऐलान अप्रैल में हो सकता है।
देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की पिछले महीने हादसे में मृत्यु के बाद से ही नये सीडीएस की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज थी। लेकिन करीब डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद भी सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। सेना प्रमुख नरवणे का कार्यकाल 30 अप्रैल तक है। सरकार कार्यकाल पूरा होने से पूर्व उन्हें अगला सीडीएस नियुक्त कर सकती है। नरवणे अभी वरिष्ठत जनरल हैं तथा वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों की कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।
More Stories
कला, तकनीक और युवा शक्ति का संगम….. ”WAVES 2025” में गूंजी भारत की आवाज़, पीएम मोदी ने खोला वैश्विक क्रिएटिविटी का द्वार
गुजरात स्थापना दिवस ; एक गौरवशाली यात्रा का उत्सव
पहलगाम हमला ; रेकी से नरसंहार तक…. आतंक की पूरी पटकथा बेनकाब