गुजरात में अब कोरोना की सुनामी कम होती हुई दिख रही है। तीसरी लहर की पिक भी गुजर जाने की संभावना विशेषज्ञ जता रहे हैं।गुजरात राज्य में पिछले 24 घंटे में 12911 नए मामले दर्ज हुए हैं,वहीं 22 लोगों की मौत हुई है और 23197 मरीज रिकवर हुए हैं। यानी कि नए पॉजिटिव मरीज से ज्यादा संक्रमित रिकवर हुए हैं। ऐसे में राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 88.56% हो गया है। गुजरात के कोरोना संक्रमित रेवेन्यू मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी और कृषि मंत्री राघवजी पटेल होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे थे लेकिन उनकी तबीयत खराब होने पर अहमदाबाद के यू एन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं कांग्रेस के विधायक डॉ अनिल जोशीआरा की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें आईसीयू में इलाज दिया जा रहा है। गुजरात के वडोदरा में भी कोरोना केस में कमी आई है। गुरुवार को वड़ोदरा में कोरोना के 2395 नए मामले सामने आए हैं।
More Stories
BREAKING:भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 कैंपों पर की एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कामयाब
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा