उत्तर पश्चिम की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते गुजरात में कोल्डवेव का नया राउंड शुरू हो गया है। इसके असर के भाग रूप आने वाले 4 दिनों तक सौराष्ट्र उत्तर गुजरात समेत के राज्य के ज्यादातर शहरों में ठंड का कहर देखने मिलेगा। विभिन्न शहरों का तापमान रविवार को 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया,ऐसे में मौसम विभाग ने सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। इस कोल्ड वेव का सबसे ज्यादा असर गांधीनगर बनासकांठा पाटन मेहसाणा कच्छ और पूरे सौराष्ट्र में देखने मिल रहा है। 8 साल बाद गुजरात में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिसंबर और जनवरी दोनों महीनों में काफी ठंड महसूस हुई हो और फिलहाल कोल्ड वेव के चलते गुजरात के लोगों को ठंड से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है।
More Stories
भाजपा के झूठ के खिलाफ कांग्रेस का आर-पार का संघर्ष ; नेशनल हेराल्ड केस बना सियासी युद्ध का नया मोर्चा
ऐश्वर्या राय बच्चन ने शादी की सालगिरह पर अभिषेक बच्चन के साथ शेयर की ये प्यारी तस्वीरें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा बना ‘पारिवारिक डिप्लोमेसी’ की मिसाल ;अक्षरधाम से आमेर तक संस्कृति का सेहरा