मुंबई में पांचवें दिन केस घटने से राहत
कोरोना की तीसरी लहर में देश में दो सप्ताह में संक्रमण के 28 गुना मामले बढ़े हैं। लगातार पांचवें दिन एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। 29 राज्यों के 120 जिलों में संक्रमण दर 10.64 फीसदी है। राहत की बात यह है कि एक दिन में नए मामले 12 हजार कम मिले हैं।सबसे ज्यादा संक्रमण दर पश्चिम बंगाल व गोवा में हैं। एक सप्ताह पहले तक महाराष्ट्र व दिल्ली में यही स्थिति थी, पर अब बंगाल में साप्ताहिक संक्रमण दर 27.7 व गोवा में 21.3 फीसदी तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में यह 18.2 व दिल्ली में 17.4 फीसदी है। मंगलवार सुबह तक 1,68,063 संक्रमित मिले, जबकि 277 मौत हुई हैं। इस दौरान 69,959 मरीजों को छुट्टी दी गई है। लगातार एक लाख से ज्यादा संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या आठ लाख के पार पहुंच गई। मंत्रालय ने बताया, देश में अभी कोरोना की सक्रिय दर 2.29 फीसदी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 13 से कम होकर 10.64 फीसदी तक पहुंच गई है।
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ