गुरु पर्व से ठीक पहले मोदी सरकार ने सिख समुदाय के श्रद्घालुओं को बड़ा तोहफा दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बुधवार से फिर से खोलने की घोषणा की है। गौरतलब है कि चंद महीने बाद ही पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं।
शाह ने ट्वीट के जरिए कहा कि एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया है। इससे बड़ी संख्या में सिख श्रद्घालुओं को लाभ होगा। यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को ले कर मोदी सरकार की अपार श्रद्घा को दर्शाता है।
More Stories
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!