ड्रग्स पार्टी की वजह से विवादों में आया कॉर्डेलिया क्रूज गैरकानूनी ढंग से भारतीय समुद्री सीमा में ऑपरेट हो रहा था। इस जहाज का कॉन्ट्रैक्ट IRCTC और बुक माई शो (BMS) जैसी नामचीन कंपनियों के साथ था। इस क्रूज लाइनर पर 2000 लोग यात्रा कर सकते हैं। इसे वाटरवेज लेजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड मैनेज करती है। 2 अक्टूबर को इस पर एफटीवी की ओर से पार्टी होनी थी।
More Stories
इज्जत की दुहाई में कुचली गई मासूमियत ; कब रुकेगा बाल विवाह का ये खेल?
स्याही से सने वो पन्ने, खातों में भारत-पाकिस्तान के नेताओं के हस्ताक्षर… दिलचस्प है SBI के पहले मेन ब्रांच की कहानी
झा जी आचार की शुरुआत: एक सपने से हकीकत तक का सफर