देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म भी नहीं हुई है और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में डेंगू बुखार ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। यूपी में पिछले 15 दिनों में डेंगू बुखार की वजह से काफी मौतें हो रही है।इनमें भी प्रमुख रुप से फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में इसका असर ज्यादा दिख रहा है। वहीं ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि डेंगू बुखार से मरने वाले बच्चों और वयस्कों के टेस्ट से पता चला है कि उनमें डेंगू का Den 2 वैरिएंट पाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि डेंगू का D2 स्ट्रेन जानलेवा हैमरेज की कारण बन सकता है। इसलिए उन्होंने सलाह दी कि जैसे ही किसी को बुखार हो, वह तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच कराए।
More Stories
अयोध्या में दीपोत्सव का ऐतिहासिक शुभारंभ: दिव्य प्रकाश में झिलमिलाई भगवान राम की नगरी
मोमोस खाने के बाद एक महिला की हुई दर्दनाक मौत! जानें, क्या हैं मोमोस खाने के भयानक दुष्प्रभाव?
आयुष्मान योजना पर गहराया सियासी विवाद, Arvind Kejriwal ने PM Modi पर साधा निशाना