देश में कोरोना की कौन सी लहर चल रही है, इस सवाल का जवाब सरकार और एक्सपर्ट्स के पास अलग-अलग है। एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि तीसरी लहर बस आने वाली है। ऐसा होते ही कोरोना के केस बढ़ने लगेंगे। वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि अभी देश में दूसरी लहर ही खत्म नहीं हुई है। कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। इसे रोकने की जरूरत है।केंद्र सरकार ने बताया कि कोरोना का रिप्रोडक्टिव नंबर (R नंबर या R वैल्यू) हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत 8 राज्यों में एक से ज्यादा हो गया है। रिप्रोडक्टिव नंबर से संक्रमण के फैलने की रफ्तार का पता चलता है। इसके एक से ज्यादा होने का मतलब है कि कोरोना से एक संक्रमित मरीज एक से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रहा है। इसका यह भी मतलब है कि संक्रमण की गति बढ़ रही है।
More Stories
BREAKING:भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 कैंपों पर की एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कामयाब
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा