भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। दीपक चाहर स्पेशल के आगे श्रीलंकाई टीम फेल हो गई। भारत ने 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। एक मौके पर तो ऐसा लग रहा था की टीम हार जाएगी, पर इसके बाद दीपक और भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चा संभाला और 84 बॉल पर नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप की।इस दौरान दीपक ने पहली इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी जीत ली है। यह श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है। सीरीज का आखिरी मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।
More Stories
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या सुप्रीम कोर्ट आज देगा वक्फ अधिनियम के तीन विवादास्पद सवालों पर फैसला? जल्द ही होगी सुनवाई
कौन थी भारत की पहली महिला शासक, जिसने अच्छों-अच्छों के छुड़ादिए छक्के