कोरोना बीमारी से जैसे-तैसे निकल कर आए कांग्रेस के अग्रणी नेता भरतसिंह सोलंकी अपनी पत्नी रेशमा सोलंकी से तलाक मांग रहे हैं, लेकिन पत्नी उन्हें तलाक देने के लिए तैयार नहीं है।इस मामले भरतसिंह सोलंकी ने अखबार में अपने वकील के जरिए एक नोटिस छपवाया है, जिसमें लिखा गया है कि उनकी पत्नी 4 साल से उनके साथ नहीं रहती है, एसे में उनके किसी भी तरह के व्यवहार के जिम्मेदार वह नहीं है। वहीं पत्नी रेशमा सोलंकी ने भी अपने वकील के जरिए अखबार में नोटिस छपवा कर बताया है कि जब मेरे पति कोरोना से पीड़ित थे,मैंने उनकी खूब सेवा की है,लेकिन कोरोना के बाद उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो गया है और अब वह मुझे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। पत्नी ने यह भी कहा है कि भरतसिंह सोलंकी उन पर तलाक देने का दबाव बना रहे हैं।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल