22-03-20223, Wednesday
दीवारों-फर्श में दबा मिला 74.62 लाख कैश
पुलिस की रेड में 5 गुर्गे अरेस्ट
उमेश पाल हत्याकांड के 26 दिन बाद पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के ऑफिस पर छापा मारा। चकिया स्थित ऑफिस में 74 लाख 62 हजार रुपए कैश, 9 पिस्टल, 1 तमंचा और कारतूस मिले। पुलिस ने अतीक के पांच गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है।
अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में कैश और हथियार को दीवारों और फर्श में दबाकर रखा गया था।
पुलिस की रेड में दीवारों और फर्श को तोड़ने के बाद 500 और 200 रुपए के नोट बरामद हुए। जिन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। भारी पुलिस बल के साथ अफसरों की टीम भी यहां मौजूद रही। खुद प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी मौजूद रहे। पुलिस ने दफ्तर में काम करने वाले 5 लोगों को फिलहाल गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर छापेमारी और बरामदगी की गई।
More Stories
शाही महल में शुरू हुई पीवी सिंधु की शादी की तैयारियां, इस बड़ी कंपनी के CEO लेंगी सात फेरे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी, सरकार ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक
विनम्रता कितनी जरूरी? करीना कपूर controversy और दिलीप कुमार की सीख