12-04-2023, Wednesday
ब्रिटेन में एक कुत्ते को नशामुक्त कराया गया और वो इस तरह का पहला पशु बन गया है। ब्रिटेन के प्लायमाउथ में दो साल के कोको नाम के लैब्राडोर डॉग को शराब की लत लग गई। दरअसल उसका मालिक शराब का आदी था और वो नशे में अपना पैग भरा हुआ छोड़ देता था। कोको को उसे पीने की आदत लग गई और अपने मालिक के छोड़े हुए पैक को पी पीकर उसे भी नशे की आदत हो गई, लेकिन इलाज के बाद कोको को इस आदत से छुटकारा मिला है।
More Stories
धुएं से शुरू हुआ, सादगी में खत्म हुआ एक युग ;पोप फ्रांसिस का निधन , जानिए पोप की अंतिम विदाई की पूरी प्रक्रिया
नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल में ली आखिरी सांसें
Apple को चीन के स्मार्टफोन बाजार में बड़ा झटका, बिक्री में आई भारी गिरावट