सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार शाम पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से चीन निर्मित आठ ड्रोन और आठ कैमरे जब्त किए। एसएसबी के जवानों ने कुंडावा चैनपुर थाना पुलिस को तीनों युवकों को सौंप दिया है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
जम्मू के एयरपोर्ट परिसर में ड्रोन से आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। ऐसे में देश के सीमावर्ती इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार शाम बिहार-नेपाल सीमा पर एक कार में आठ ड्रोन मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सशस्त्र सीमा बल ने एक कार से आठ ड्रोन, कैमरे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार, राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है।
More Stories
दिल्ली में BJP के हाथों AAP की करारी हार, क्या खत्म हो जाएगा केजरीवाल का राजनीतिक सफर!
अहमदाबाद के बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर सहयोगी दलों ने ली चुटकी, कहा- “खाता खुल गया, यही बहुत है!”