20-09-22
भूकंप से दीवार गिरने से एक की मौत
पश्चिमी तट पर सुनामी का अलर्ट
मेक्सिको के पश्चिमी तट के पास सोमवार दोपहर एक बजे (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 दर्ज की गई। यहां के कोलिमा राज्य के मंजानिलो शहर में एक स्टोर की दीवार गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
इधर, पश्चिमी तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। यहां से 500 से किमी दूर राजधानी मेक्सिको सिटी में भी हल्के झटके महसूस किए गए। राजधानी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप का केंद्र मिचोआकन राज्य के कोलकोमन से 59 किलोमीटर दक्षिण में प्रशांत तट के पास जमीन से 15 किमी गहराई में था।
More Stories
हलधर नाग: जिन्होंने तीसरी के बाद छोड़ी पढ़ाई उनकी कविताओं पर हो रही PHD, अमर विरासत की कहानी
जब बारिश में भीगकर दिलीप साहब के घर पहुंचे नाना पाटेकर, दरवाजा खुला और फिर…
क्या आप भी GoogleMap के भरोसे करते हैं ट्रैवल, यदि हां तो ये दिलदहला देने वाली खबर आपके लिए